¡Sorpréndeme!

India News: पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने चीन को लेकर कही बड़ी बात | India China Tension

2022-12-14 1,690 Dailymotion



#lac #indochina #formergeneralmmnaravane

चीन से गलवान झड़प पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चीन कई वर्षों से LAC पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है। वे इसे बहुत छोटे-छोटे चरणों में कर रहे हैं, लेकिन समय के साथ-साथ, वे काफी आगे बढ़ गए हैं। उनकी ये रणनीति है जो उन्होंने अपनाई है और वे इसे जारी रख रहे हैं।